नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम चरम पर है। कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए पार पहुंच गई है। कच्चे तेल के दामों में आई तेजी से इसके कम होने के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। इस वजह से महंगाई भी तेजी से बढ़ रही है। आवश्यक वस्तुओं के दाम से लेकर किराए तक खाने-पीने की वस्तुओं के दाम बढ़ने आम आदमी हलकान है।
इस बीच एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाकर आम आदमी को बड़ी राहत दी जा सकती है। अगर पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो देश में पेट्रोल के दाम घटकर 75 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे और डीजल भी मात्र 68 रुपए प्रति लिटर मिलने लगेगा। एसबीआई ने यह हिसाब क्रूड आइल की कीमत 60 रुपए और डॉलर की कीमत 73 रुपए मानकर लगाया है।