चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के मैन ऑफ द मैच एडम जैंपा ने मेहमानों की वापसी कराई। टेस्ट से दरकिनार किए जाने वाले एडम जैंपा को पहले 2 ओवरों में रोहित शर्मा द्वारा प्रहार झेलने पड़े थे। लेकिन पॉवरप्ले की पाबंदिया हटने के बाद ही उनको स्पिन मिलनी शुरु हो गई।
खतरनाक दिख रहे शुभमन गिल को उन्होंने पगबाधा आउट किया। इससे पहले स्टीव स्मिथ एक रिव्यू कोहली पर गंवा चुके थे लेकिन उन्होंने जैंपा की बात पर यकीन किया और रीप्ले में दिखाया कि गेंद पहले पैड पर लगी है। शुभमन गिल 49 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रनों पर आउट हुए। यहां से भारत की बल्लेबाजी थोड़ी धीमी हुई जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को हुआ।
इसके बाद एडम जैंपा ने खतरनाक दिख रही साझेदारी तोड़ी और केएल राहुल को एबॉट के हाथों कैच आउट करवाया। केएल राहुल ने 50 गेंदो में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए।
अंतिम ओवरों में हार्दिक और जड़ेजा को आउट कर सुनिश्चित की ऑस्ट्रेलिया की जीत
अंतिम ओवर में लगातार विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या और रविंद्र जड़ेजा संभल कर खेल रहे थे। अंतिम 10 ओवरों में एडम जैंपा के 2 ओवरों पर मैच का दारोमदार टिका था। भारतीय बल्लेबाज उन पर आक्रमण करने की सोच रहे थे क्योंकि जरूरी रन गति 6.5 की हो गई थी।