तीसरे टी-20 की चोट पड़ी भारी, श्रीलंका सीरीज से बाहर हुए दीपक चाहर

Webdunia
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (22:15 IST)
नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज चाहर को रविवार को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान चोट लगी थी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह श्रृंखला से बाहर हो गया है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेगा।’’

यह देखना होगा कि चाहर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं जिसे मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है।अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम ने कोई विकल्प नहीं मांगा है क्योंकि उप कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं।’’श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला गुरुवार को लखनऊ में शुरू होगी।

इंडीज के दोनों ओपनर्स आउट करने के बाद चाहर हो गए थे चोटिल

कोलकाता के इडन गार्डन्स में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मेंं भारत ने पकड़ बना ही ली थी कि दीपक चाहर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे।

दीपक चाहर ने अपने पहले ही ओवर में मायर्स को 6 रनों पर चलता किया। इससे पहले पहली ही गेंद पर मायर्स हवाई शॉट खेलकर आउट होने से बचे थे। फिर तीसरी गेंद पर उनको अंपायर ने आउट दे दिया था। मायर्स ने खुद को रिव्यू से बचाया था। अगली गेंद पर मायर्स ने चौका मारा लेकिन चौथी गेंद पर वह आउट हो गए थे।

इस बार रिव्यू भारत का सफल हुआ था। स्निकोमीटर में साफ दिखाया जा रहा था कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया था।

दीपक ने अपने अगले ओवर की पहली 2 गेंदो पर चौका खाने के बाद शाई होप को भी ईशान किशन से कैच आउट करवा दिया था। इंडीज 2 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इस ओवर के अंत में दीपक अपनी आखिरी गेंद डालने ही जा रहे थे कि उनकी मांसपेशियां खिंच गई और उनको बाहर जाना पड़ा।

दीपक चाहर ने 1.5 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट दिए। दीपक के जाने के बाद उनका अधूरा ओवर वेंकटेश ने पूरा किया और अपनी पहली ही गेंद पर पॉवेल से छक्का खा गए थे।

इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पॉवेल और पूरन ने पॉवरप्ले का खूब फायदा उठाया और पहले 6 ओवर में 68 रन बना डाले थे।हालांकि इसके बाद भारत के अन्य गेंदबाजों ने बीड़ा उठाया था और दीपक की कमी मुकाबले में नहीं खलने दी थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख