लंका की घूमती हुई पिच का फायदा उठाया इन कंगारू स्पिनरों ने, ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेटों से जिताया

Webdunia
शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (15:32 IST)
गॉल: स्पिनर ट्रेविस हेड और नाथन लियोन के चार चार विकेट से आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुरुआती सत्र में श्रीलंका पर 10 विकेट से जीत दर्ज की।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 212 रन पर सिमट गयी थी।

लियोन ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए पहली पारी में 90 रन देकर पांच विकेट और दूसरी पारी में 31 रन देकर चार विकेट झटके।श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी की बढ़त को जल्दी से खत्म करने के इरादे से स्पिनरों की मुफीद पिच पर दूसरी पारी में तेज शुरूआत की।

श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने और पाथुम निसांका ने पहले ही ओवर में मिशेल स्टार्क पर 17 रन जोड़ लिये जिसमें चार चौके शामिल थे।लेकिन लियोन ने करूणारत्ने (23) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाकर 37 रन की भागीदारी तोड़ दी। दो रन बाद लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने निसांका (14) को पगबाधा आउट किया।

आस्ट्रेलिया की पहली पारी में कैमरन ग्रीन (77) और उम्मान ख्वाजा (71) ने अर्धशतक जड़े थे।ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस ने 107 रन देकर चार विकेट लिये।श्रीलंका की पहली पारी में निरोशन डिकवेला ने 58 रन बनाये थे।(एपी)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख