भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने किया लंकाशर थंडर से करार

Webdunia
शनिवार, 30 जून 2018 (08:54 IST)
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड की कीया सुपर लीग के 2018 सत्र के लिए विदेशी खिलाड़ी के तौर पर लंकाशर थंडर से करार किया। हरमनप्रीत ने कहा, मैं 2018 कीया सुपर लीग से पहले लंकाशर थंडर से करार कर काफी खुश हूं।


इससे वह स्मृति मंधाना के बाद लीग में खेलने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बन गईं। हरमनप्रीत ने 2016 में इतिहास रच दिया था जब ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे में शानदार प्रदर्शन के बाद वह बिग बैश लीग से जुड़ने वाली पहली क्रिकेटर (पुरुष और महिला) बनी थीं, उन्होंने सिडनी थंडर से करार किया था।

हरमनप्रीत ने कहा, मैं 2018 कीया सुपर लीग से पहले लंकाशर थंडर से करार कर काफी खुश हूं। मैं टूर्नामेंट में खेलने के लिए बेताब हूं, विशेषकर एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख