जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

WD Sports Desk
रविवार, 24 नवंबर 2024 (21:08 IST)
ZIMvsPAK रिचर्ड एन्गरावा (48), सिकंदर रजा के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे ने रविवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को वर्षा बाधित मैच में 80 रनों से शिकस्त दी। सिकंदर रजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं।

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ही ओवर में अब्दुल्लाह शफीक (एक) का विकेट गवां दिया। सईम अयूब (11) आउट होकर पवेलियन लौट गये। दोनों ही बल्लेबाजों को ब्लेसिंग मुज़ाराबानी ने आउट किया। कामरान गुलाम (17) और इरफान खान (सात) को शॉन विलियम्स ने अपना शिकार बनाया। आगा सलमान (चार) और हसीबउल्लाह खान (शून्य) को सिकंदर रजा ने आउट किया।

बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय पाकिस्तान ने 21 ओवर में छह विकेट पर 60 रन बना लिये थे और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 19) और आमेर जमाल (शून्य) क्रीज पर थे। लगातार हो रही बारिश के कारण खेल को रद्द कर दिया और डकवर्थ लुईस पद्धित के आधार पर जिम्बाब्वे को 80 रनों से विजयी घोषित किया गया।
जिम्बावे की ओर से सिकंदर रजा ने तीन ओवर में सात रन देरकर दो विकेट लिये। शॉन विलियम्स ने छह ओवर में 12 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। ब्लेसिंग मुजाराबानी ने पांच ओवर में नौ रन देकर दो विकेट झटके।

इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की जॉयलॉर्ड गंबी और तड़िवनाशे मारुमानी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 40 रन जोड़े। शफीक ने जॉयलॉर्ड गंबी (15) को रनआउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के किसी भी खिलाड़ी को अधिक देर तक पिच पर नहीं टिकने दिया। आगा सलमान और फैसल अकरम ने तीन-तीन विकेट झटके हुये जिम्बावे की पूरी टीम को 40.2 ओवर में 205 रन पर समेट दिया।

रिचर्ड एन्गरावा (48), सिकंदर रजा (39), तड़िवनाशे मारुमानी (29), शॉन विलियम्स (23) और ब्रायन बेनेट (20)रन बनाकर आउट हुये। पांच बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।पाकिस्तान की ओर से आगा सलमान और फैसल अकरम ने तीन-तीन विकेट मिले। आमेर जमाल, मोहम्मद हसनैन और हारिस रउफ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख