Rishabh Pant To Chennai Super Kings IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल के लिए क्रिकेट फैन्स का जोश कितना हाई होता है उससे हर कोई वाकिफ है लेकिन जब मेगा ऑक्शन होते हैं तो शोर गुल और भी बढ़ जाता है और इस साल मेगा ऑक्शन होगा जहां टीमों में बड़ा बदलाव देखने मिलेगा जिसके लिए फैन्स अभी से उत्साहित हैं। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सोशल मीडिया पर भले ही एक्टिव न रहतें हों लेकिन वे हमेशा सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बने रहतें हैं।
पिछले दो आईपीएल से वे घुटने की चोंट से गुजर रहे हैं, आईपीएल 2024 में वे इसी वजह से बैटिंग आर्डर में निचे आए थे, हालांकि उनकी चोंट का असर कभी उनके परफॉरमेंस और विकेट कीपिंग में नहीं दिखाई दिया।
अभी भी उन्हें देखकर कोई यही कहेगा कि धोनी जिस तरह फिट है, 5-6 साल आराम से खेल सकतें हैं लेकिन हर कोई इस बात से भी वाकिफ है कि दिल पर पत्थर रख एक दिन फैन्स को धोनी को आईपीएल से भी अलविदा कहना होगा, हालांकि वे मेंटोर के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े रह सकते हैं।
CSK को उन्हें 5 ट्रॉफी दिलाने वाले धोनी का रिप्लेसमेंट ढूढ़ना होगा और कुछ रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि चेन्नई दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को अपने साथ शामिल कर सकती है। लम्बे समय से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) भी अब उनके मुख्य कोच नहीं रहे और कहा जा रहा है कि कार दुर्घटना के बाद एक साल दूर रहे ऋषभ पंत की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स को नहीं भाई।
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अंसार इस बात पर चर्चा हुई है कि क्या पंत को ट्रेड किया जा सकता है, हालांकि फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पंत को कप्तान बनाए रखने के फेवर में हैं। अगर दिल्ली 2025 आईपीएल सीज़न के लिए नीलामी से पहले पंत को रिलीज़ करना चाहती है, तो चेन्नई धोनी के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय स्टार को साइन करने पर विचार कर सकती है।
इन्ही ख़बरों के बीच ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया जिससे फैन्स को लगा कि उनका चेन्नई सुपर किंग्स में आना तय है
पंत ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) के पोज की नकल कर रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "Thalaiva"
इस पोस्ट पर अब तक 1 Million Likes और 5 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुकें हैं।