टी-20 और वनडे के बाद अब रोहित शर्मा बने टेस्ट के भी कप्तान

Webdunia
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (16:39 IST)
करीब 1.5 साल पहले अगर कोई क्रिकेट फैन यह कहता कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारत के कप्तान बनेंगे तो किसी भी विशेषज्ञ को हंसी ही आती। लेकिन जैसे क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल है वैसे ही क्रिकेट के मैदान के बाहर लिए गए फैसलों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने संभवत सफेद गेंद क्रिकेट टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा को ही यह पद दिया है जिससे वह सभी प्रारूपों में भारतीय कप्तान बन जाएंगे। यह पहली बार होगा जब रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे।

राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने इसकी आधिकारिक घोषणा करके स्पष्ट कर दिया कि पहले की तरह तीनों प्रारूपों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी के हाथों में रहेगी, जिनके रहते हुए भविष्य का कप्तान तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार के बाद विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से यह पद खाली था। कोहली के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने टेस्ट कप्तानी के लिए कई नामों पर विचार किया जा रहा था। हिट मैन रोहित ने पिछले साल भारत की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान का पदभार संभाला था।

इसका एक मतलब यह भी है कि अब रोहित शर्मा के कंधो पर ना सिर्फ टीम को टी-20 विश्वकप और वनडे विश्वकप जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है बल्कि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियन बनाने का जिम्मा भी उन पर होगा।

जसप्रीत बुमराह को मिली उपकप्तानी

रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह के लिए भी खुशखबरी है। वेस्टइंडीज सीरीज से आराम ले चुके जसप्रीत बुमराह को टेस्ट और टी-20 दोनों ही टीमों की उपकप्तानी मिली है।

रोहित के साथ अभी बुमराह को उप कप्तान नियुक्त किया गया है क्योंकि राहुल चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर भी इन श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाएंगे जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विश्राम दिया गया है।

श्रीलंका का दौरा 24 फरवरी से तीन टी20 मैचों की श्रृंखला से शुरू होगा जिसके बाद चार मार्च से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।उत्तर प्रदेश के बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार 18 सदस्यीय टीम में शामिल एकमात्र नया चेहरा हैं।

विराट और पंत को मिला टी-20 से आराम

चयन समिति ने टी20 श्रृंखला से पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत को विश्राम देने का फैसला किया। रविचंद्रन अश्विन अगर फिट होते हैं तो वह खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे जबकि अक्षर पटेल दूसरे टेस्ट मैच के लिये फिट हो जाएंगे।

इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज

चयनसमिति ने इसके साथ ही सीनियर बल्लेबाज पुजारा और रहाणे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को बाहर करके कड़ा लेकिन अपेक्षित निर्णय किया।

शर्मा ने कहा, ‘‘चयन समिति ने रहाणे और पुजारा के नाम पर काफी चर्चा की। हमने उन्हें बताया कि हम श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये उनके नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनके लिये दरवाजे बंद नहीं हुए। हमने उन्हें रणजी ट्राफी में खेलने की सलाह दी है। ’’

टीम इस प्रकार हैं :
Koo App
भारत टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रविंद्र जडेजा, जयंत ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।
Koo App

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख