गेल भी हुए फेल! इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने 10 छक्के लगाकर 51 गेंदो में जड़ा T-20 शतक

Webdunia
गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (16:01 IST)
बारबाडोस: ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल के विस्फोटक शतक (107) और रोमारियो शेफर्ड (59 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने बुधवार को यहां तीसरे हाई स्कोरिंग टी-20 मैच में इंग्लैंड को 20 रन से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने चार ओवर में 59 रन देकर सर्वाधिक तीन और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने चार ओवर में 31 रन पर दो, जबकि शेल्डन कॉट्रेल, जेसन होल्डर और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।

वहीं इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन ने तीन चौकों और छह छक्कों के सहारे 39 गेंदों पर 73 रनों की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने अपने टी-20 पदार्पण में तीन चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 24 गेंदों पर 57 रन जड़े। गेंदबाजी में रीस टॉप्ले, जाॅर्ज गार्टन, टायमल मिल्स, लियाम लिविंगस्टोन और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिया।दोनों टीमों के बीच शनिवार को यहां सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख