शुभमन गिल 4 रन पर ही आउट हो जाते लेकिन श्रेयस की वजह से शतक जड़ पाए

WD Sports Desk
सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (11:34 IST)
Shubman Gill revealed Shreyas saved his wicket IND vs ENG 2nd Test Updates : शुभमन गिल का टेस्ट में फॉर्म काफी वक्त से खराब चल रहा था रविवार को दूसरी पारी में शतक जड़ने से पहले खेली गई पिछली 12 पारियों में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे, उनका इस दौरान Highest Score ही 36 रहा था लेकिन टीम मैनेजमेंट द्वारा उन्हें लगातार बैक किया गया और उन्होंने इस भरोसे का सम्मानपूर्वक मान रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक शतक जड़ा।


इसके साथ उन्होंने लगभग प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह भी पक्की करली लेकिन उन्होंने बताया कि अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) न होते तो वे ये शतक नहीं जड़ पाते। गिल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद खुद ही इस बात का खुलासा किया। गिल अपनी पारी के दौरान दो बार बचे। वे इस पारी में 4 रन बनाकर ही आउट हो जाते लेकिन श्रेयस अय्यर ने उन्हें बचा लिया।
<

Shubman Gill credits Shreyas Iyer for the successful DRS early on Day 3. pic.twitter.com/9kK7QgZmfa

— CricTracker (@Cricketracker) February 4, 2024 >
पहला वाकया 10वें ओवर में हुआ था, तब गिल ने स्पिनर टॉम हार्टली (Tom Hartely) की चौथी गेंद पर फ्रंट फुट शॉट खेला और बॉल उनके पैड पर लगी। अंपायर ने हार्टले की अपील पर आउट दिया। इसके बाद गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत की और रिव्यू लेने का फैसला लिया, देखा गया कि बॉल पैड पर लगने से पहले उनके बैट पर लगी थी।  इस वजह से अंपायर को अपना फैंसला बदलना पड़ा।

गिल ने बताया कि श्रेयस अय्यर की वजह से उन्हें डीआरएस (DRS) लिया था। पहले डीआरएस के बारे में गिल ने कहा कि उन्हें पता भी नहीं चला था कि गेंद बैट पर लगी थी या नहीं। श्रेयस अय्यर को बोलने पर उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया था।
 
 
उसके बाद उन्हें एक और जीवनदान 11वें ओवर में मिला, वह एक और एलबीडब्ल्यू कॉल से बच गए जो अंपायर की कॉल थी। यह गेंद इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद थी, उनकी गेंद गिल के पैड पर लगी थी, हालांकि इस बार अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था लेकिन जो रुट ने इस पर DRS लिया, ये बॉल स्टंप्स पर तो लग रही थी लेकिन अंपायर कॉल के कारण गिल को जीवनदान मिला।  
 
 
उन्होंने शतक जड़ने के बाद जश्न भी शांत तरीके से मनाया। वह हालांकि इसके बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा लगा। मुझे लगा कि टीम के लिए काम नहीं हुआ है। इसलिये मैंने ज्यादा तेजी से जश्न नहीं मनाया।’
 
जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी पर उन्होंने कहा, ‘मैं एक बार में एक ही गेंद पर ध्यान लगा रहा था और निश्चित रूप से क्रीज पर काफी कुछ हो रहा था। शुरू में दो विकेट जल्दी गिर गये और फिर मेरे और श्रेयस के बीच अच्छी भागीदारी हुई।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख