'दादा' मिले 'दीवार' से, भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर रोड़मेप तैयार

Webdunia
गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019 (00:59 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ से मुलाकात करके बरसों से भारतीय क्रिकेट की ‘सप्लाय लाइन’ रही अकादमी को बेहतर बनाने पर बात की। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रोड़मेप को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई।
 
भारत के लिए बरसों तक साथ खेलने वाले दोनों धुरंधरों ने अकादमी को लेकर बात की। गांगुली ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने उस प्रस्तावित भूमि का भी मुआयना किया जहां एनसीए की नयी अकादमी बनने वाली है।
 
बीसीसीआई ने कर्नाटक सरकार से मई में 25 एकड़ भूखंड के लिए करार किया है। अब उसे बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सेंटर आफ एक्सीलैंस बनाने के लिए 15 एकड़ भूमि अतिरिक्त मिल गई है।
 
भारतीय क्रिकेट को नई पौध प्रदान करने के लिए बनाया गया एनसीए दरअसल पुनर्वास केंद्र बन गया है और गांगुली ने खुद यह बात स्वीकार की थी।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख