Shubman Gill ने कहा, मैं जैसा खेलता हूं वैसा ही खेलूंगा

WD Sports Desk
सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (12:06 IST)
Shubman Gill on Playing at No.3 IND vs ENG 2nd Test : भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा खुद पर दिखाए गए विश्वास पर खरा उतरते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रविवार को तीसरे नंबर पर खेलते हुए शानदार शतक जड़ा।
 
गिल ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन जड़े जिससे भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। इस पारी से गिल खुश थे।
 
यह 13 पारियों में उनका पहला 50 से अधिक रन का स्कोर है और बल्लेबाजी क्रम में एक स्थान नीचे जाने का फैसला करने के बाद पहली बड़ी पारी थी।

<

Shubman Gill after the Hyderabad Test was told by the management that Vizag would be his last chance to retain his No.3 spot in the team. (Indian Express). pic.twitter.com/ZY2e789KaN

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 4, 2024 >
 
गिल ने कहा, ‘‘तीसरे नंबर पर रन बनाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण और बहुत संतोषजनक था। बहुत अच्छा लगा, खासकर उस समय जब हमने यशस्वी और रोहित के विकेट गंवा दिए थे। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए बड़ी बढ़त लेना और जितने ज्यादा हो सके रन जुटाना काफी अहम था। ’’
 
गिल अपनी पारी के दौरान दो बार DRS में भी बचे। उन्हें पता है कि टीम की उनसे काफी उम्मीदें लगी हैं जिससे उन्होंने शतक जड़ने के बाद जश्न भी शांत तरीके से मनाया। वह हालांकि इसके बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा लगा। मुझे लगा कि टीम के लिए काम नहीं हुआ है। इसलिये मैंने ज्यादा तेजी से जश्न नहीं मनाया। ’’
 
जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बार में एक ही गेंद पर ध्यान लगा रहा था और निश्चित रूप से क्रीज पर काफी कुछ हो रहा था। शुरू में दो विकेट जल्दी गिर गये और फिर मेरे और श्रेयस के बीच अच्छी भागीदारी हुई। ’’  (भाषा)