Xavier Bartlett ने डेब्यू पर चटकाए 4 विकेट

WD Sports Desk
शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (13:05 IST)
Xavier Bartlett AUS vs WI 1st ODI :  कीसी कार्टी (Keacy Carty) की 88 रन और रोस्टन चेज (Roston Chase) की 59 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रलिया को जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य दिया है।

<

The second-best bowling figures for an Australian debutant in men’s ODIs.

Xavier Bartlett, take a bow 

LIVE  https://t.co/5gk2ju3P6i#AUSvWI pic.twitter.com/oNeOyZpv3W

— Fox Cricket (@FoxCricket) February 2, 2024 >
ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में छह रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया था। एलिक अथानाजे पांच रन, जस्टिन ग्रीव्स एक रन, कप्तान शाई होप 12 रन, केवेम हॉज 11 रन और मैथ्यू फोर्डे 19 रन, हेडन वॉल्श 20 रन बनाकर आउट हुये। 

ALSO READ: Shubman Gill फिर हुए फ्लॉप, फैन्स ने सिलेक्शन पर उठाए सवाल
रोस्टन चेज ने 67 गेंदों में सात चौकों की मदद से 59 रन बनाये। वहीं कीसी कार्टी ने 108 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 88 रन की पारी खेली। कार्टी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके रनआउट होने के कारण अपना शतक बनाने से चूक गये। वेस्टइंडीज की पूरी टीम ओवर में 48.4 ओवर में 231 रन का स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
 
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट ने चार विकेट लिये। कैमरून ग्रीन और शॉन एबॉट को दो विकेट मिले। एडम जम्पा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख