जानकारी के मुताबिक हथियारबंद बदमाशों ने परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की एक्सिस बैंक में घुसकर वहां मौजूद सभी लोगों को जान से मारने की धमकी दी तथा कैशियर से 5 लाख 34 हजार रुपए लूट लिए। लुटेरों के बाहर निकलने के बाद बैंक स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है।
इससे पहले बुधवार को उषानगर में लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था, एएसपी ऑफिस से मात्र 250 मीटर की दूरी पर हुई जब नकाबपोश बदमाश कपड़ा कारोबारी के पेंटहाउस में घुसे और 3 साल के बच्चे के सिर पर पिस्टल अड़ाकर नकदी व जेवर लूटकर भाग निकले। सबसे अहम बात इस पूरे मामले में यह रही कि वारदात में महज 20 मिनट लगे और अपार्टमेंट में रह रहे दूसरे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन से पहले आशंका जताई जा रही थी कि जिस तरह कोरोना काल में लोग बेरोजगार हुए हैं, उससे आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो सकती है। इंदौर शहर में पिछले दिनों हत्या की वारदातें भी देखने में आई हैं।