MP के मैहर में बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बस, 6 की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 29 सितम्बर 2024 (09:34 IST)
maihar accident news in hindi : मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक तेज रफ्तार बस सड़क पर साइड में खड़े ट्रक में घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 व्यक्ति घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नागपुर की ओर जा रही थी तभी जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर नादन देहात पुलिस थाने के पास शनिवार रात करीब 11 बजे यह पत्थर से लदे एक ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं कर सका और बस ट्रक में घुस गई।
 
घटना की सूचना मिलते ही मैहर जिले के पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। हादसे के बाद बस के अंदर फंसे मृतकों के शव को जेसीबी कटर के जरिए बाहर निकाला गया।
 
मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों में से छह की हालत गंभीर है और उन्हें सतना रेफर किया गया गया है। अन्य का मैहर और अमरपाटन के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख