आज घोषित नतीजों में दसवीं में इंदौर जिले के 3 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में स्थान बनाया। वही 12वीं के विभिन्न संकायों में 8 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त किया। बारहवीं का रिजल्ट 68.07% रहा जबकि दसवीं में 66.54% विद्यार्थी सफल रहे। पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा।
इस वर्ष करीब 20 लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं। 7,69,000 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी जबकि 10वीं की परीक्षा में 11,48,000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं। 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक हुई थीं।
शिवराज ने ट्वीट कर कहा, '12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की उच्च शिक्षा की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरवाएगी। अब हमने एक फैसला और किया है कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन परिवारों के बच्चों के लिए 70% अंकों की शर्त भी अनिवार्य नहीं रहेगी।'