रतलाम (मध्यप्रदेश)। महू-नीमच हाईवे पर रतलाम जिले के जमुनिया गांव के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई व 12 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में 7 मजदूर हैं व 5 लोग कार में सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि 4 की तो मौके पर ही मौत हो गई।
ये सभी मजदूर उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ व बुलंदशहर के रहने वाले हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी घटना की पुष्टि करते बताया कि घटना रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के जमुनिया फंटे के पास की बताई गई है।
जमुनिया के पास कुछ मजदूर पुलिया पर रैलिंग लगाने का काम कर रहे थे। मंगलवार शाम को इंदौर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मजदूरों को रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि 4 की तो मौके पर ही मौत हो गई।