शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना : लेह स्थित आग और रोष बल ने दोनों जेसीओ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग, आग और रोष बल और सभी रैंक सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं और इस दुखद घड़ी में शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)