दिल्ली में 2 छात्रों ने पीजी आवास की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (11:35 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी में सोमवार को 2 छात्रों ने अपने 'पेइंग गेस्ट (PG)' आवास की चौथी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये दोनों छात्र दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) से बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे।ALSO READ: Chhattisgarh: सीआरपीएफ के जवान ने की गोली मारकर आत्महत्या
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि के एन काटजू इलाके में सोमवार सुबह 2 छात्रों ने एक इमारत से छलांग लगा दी। पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले के विस्तृत विवरण का इंतजार है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी