LIVE: चीन पर अमेरिका का डबल अटैक! अमेरिका ने बढ़ाकर दोगुना किया टैरिफ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 4 मार्च 2025 (08:41 IST)
US Tariffs On China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी आयात पर पहले से लगाए गए 10 फीसदी टैरिफ को बढ़ाकर 20 फीसदी करने का आदेश दिया। यह निर्णय तब लिया गया जब ट्रंप प्रशासन ने बीजिंग की अवैध फेंटेनाइल व्यापार से निपटने में विफलता के खिलाफ कार्रवाई की। ट्रंप के अनुसार, चीन की तरफ से अवैध दवाओं की तस्करी रोकने में असफलता अमेरिका के लिए बड़ी चिंता का विषय है। चीन पर टैरिफ दोगुना करने से पहले ट्रंप ने सोमवार (3 मार्च) को घोषणा की कि मंगलवार (4 मार्च) से मैक्सिको और कनाडा से होने वाले आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने यह घोषणा व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, "मेक्सिको या कनाडा के लिए कोई जगह नहीं बची है"
 


11:12 AM, 4th Mar
संतोष देशमुख हत्याकांड : मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा, करीबी पर है हत्या का आरोप : सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड पर जारी राजनीतिक बवाल के बीच मंगलवार को मंत्री धनंजय मुंडे अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान जारी किया है कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा मुझे सौंप दिया है। मैंने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए राज्यपाल को भेज दिया है। महाराष्ट्र में एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है। कुछ ही समय बाद सीएम फडणवीस ने बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। आपको बता दें कि बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट फाइल की है। इसमें हत्या की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि इस हत्या के आरोप में अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अब महाराष्ट्र सरकार संतोष देशमुख हत्या मामले में धनंजय मुंडे के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। संतोष देशमुख हत्या का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी था। खुद धनंजय मुंडे भी कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि वाल्मीकि कराड उनका बेहद करीबी है। अब संतोष देशमुख की हत्या की तस्वीरें सामने आने के बाद धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है।

10:37 AM, 4th Mar
भारत की शहजादी खान को UAE में क्यों मिली फांसी, क्या था केस, छलका पिता का दर्द : अबू धाबी में एक भारतीय महिला शहजादी खान को फांसी की सजा दी गई। वहीं उसके पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी शहजादी खान को न्याय नहीं मिला और भारत सरकार ने परिवार को कोई सहायता नहीं दी। परिवार के वकील अली मोहम्मद ने फांसी को ‘न्यायिक हत्या की आड़ में न्यायेतर हत्या’ करार दिया है। बता दें कि शहजादी खान (33) को अबू धाबी में चार महीने के बच्चे की हत्या के मामले में 15 फरवरी को फांसी दी गई थी। शहजादी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गोयरा मुगलई गांव की रहने वाली थी। शहजादी के पिता शब्बीर खान ने कहा कि उनकी बेटी को न्याय नहीं मिला। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। हमने भारत सरकार से संपर्क किया और कई जगहों पर आवेदन दिए, लेकिन हमारे पास न तो पैसे थे और न ही वहां जाकर वकील करने का कोई साधन था। सरकार ने हमारा साथ नहीं दिया। शहजादी खान 10 फरवरी, 2023 से अबू धाबी पुलिस की हिरासत में थी और उसे 31 जुलाई, 2023 को मौत की सजा सुनाई गई थी। उसे फांसी दिये जाने की खबर सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सामने आई, जब विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि उसे पिछले महीने फांसी दी जा चुकी है। उसका अंतिम संस्कार अबू धाबी में पांच मार्च को होगा।

10:35 AM, 4th Mar
Hindi Controversy in South India: तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में हिंदी बनाम क्षेत्रीय भाषा का विवाद एक बार फिर तूल पकड़ चुका है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर राज्य पर हिंदी थोपने का आरोप लगाते हुए सख्त विरोध जताया है. इसके अलावा केरल और कर्नाटक में भी हिंदी भाषा का विरोध किया जा रहा है। तमिलनाडु में हिंदी विरोधी भावना आजादी के आंदोलन के दौरान की है। 1930 के दशक में जब मद्रास प्रेसीडेंसी में तब की कांग्रेस सरकार ने स्कूलों में हिंदी को एक विषय बनाने का प्रस्ताव पेश किया तो ईवी रामासामी और जस्टिस पार्टी ने इसका विरोध किया। यह आंदोलन करीब तीन साल तक चला, जिसमें दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 1946 से लेकर 1950 के बीच हिंदी विरोधी अभियान का दूसरा चरण आया। इस दौरान सरकार ने स्कूलों में हिंदी लाने की कोशिश की तो विरोध शुरू हो जाता। एक समझौते के तहत सरकार ने हिंदी को वैकल्पिक विषय बना दिया, जिसके बाद विरोध कुछ कम हुआ।

08:57 AM, 4th Mar
रोहित शर्मा के मामले पर भड़के खेल मंत्री मनसुख मांडविया : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को मोटा और अप्रभावी बताया था। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने रोहित शर्मा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का समर्थन किया। इस मामले पर अब भारत के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने नाराजगी जाहिर की है। खेल मंत्री ने कांग्रेस और तृणमूल से कहा है कि वह खिलाड़ियों को अकेला छोड़ दे। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा- "कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। इन पार्टियों के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियां, जिसमें बॉडी शेमिंग और टीम में एथलीट की जगह पर सवाल उठाना शामिल है, न केवल बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है। ऐसी टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की उस कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर आंकती हैं जो वे वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए करते हैं।"

08:48 AM, 4th Mar
अबू आजमी ने कहा कि औरंगजेब अच्छा प्रशासक था : महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। अबू आजमी ने कहा कि औरंगजेब अच्छा प्रशासक था। उनके इस बयान के बाद शिवसेनिक भड़क गए हैं। महाराष्ट्र के अलग-अलग थानों में अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। ठाणे के वागले पुलिस स्टेशन में विधायक अबू आजमी के बयान पर मामला दर्ज करने की तैयारी हो रही है। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के के साथ कई शिवसेना नेता और पदाधिकारी पुलिस स्टेशन पहुंचे। वागले पुलिस स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में शिवसैनिक जिसमें मुस्लिम समुदाय के शिवसेनिक भी शामिल हैं। मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में भी शिवसेना नेता और प्रवक्ता किरण पावस्कर ने अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की शिकायत की है। महाराष्ट्र के नासिक में भी शिवसेना के युवा शिवसेना के नेता पुर्वेश सरनायक ने भी नासिक पुलिस कमिश्नर को अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने का शिकायत पत्र दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी