LIVE: व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, स्नैपचैट के जरिए जासूस ज्योति करती थी दुश्मन देश से संपर्क

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 19 मई 2025 (08:57 IST)
खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी : यूट्यूब पर ट्रैवल ब्लॉग चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी आरोप लगे हैं। सिविल लाइंस पुलिस थाने में 16 मई को दर्ज FIR के अनुसार 2023 में मल्होत्रा ​​पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आयी, जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थीं। FIR में कहा गया है कि मल्होत्रा ने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी और उसने दानिश के परिचित अली अहवान से मुलाकात की थी, जिसने वहां उसके रहने की व्यवस्था की थी। इसमें कहा गया है कि मल्होत्रा दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कई बार दानिश से मिली और पता चला है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी। इसमें कहा गया है कि अहवान ने ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात करायी। ज्योति मल्होत्रा व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए उनसे संपर्क में थी और संवेदनशील जानकारी देती थी।

11:39 AM, 19th May
जिंदा खाक हो गए, 17 लोगों की मौत : हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस की एक इमारत में रविवार सुबह भीषण आग के हादसे में 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे का यह मंजर जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। इस हादसे में एक मां भीषण आग में भी अपने बच्चों को सीने से लगाए रही। मां अपने बच्चों समेत जलकर खाक हो गई। 8 बच्चों समेत कुल 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग सगे संबंधी थे। पुलिस ने बताया कि आग संभवत: शॉट सर्किट के कारण लगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया कि अस्पताल ले जाए गए सभी 17 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

10:58 AM, 19th May
किसान का वीडियो देख पसीजा कृषि मंत्री शिवराज सिंह का दिल : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सामने आया है। एक किसान की हालत देखकर उनका दिल पसीज गया। दरअसल, महाराष्ट्र के एक किसान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेज बारिश की वजह से किसान की मुंगफली बह रही है, जिसे वो सहेजने की नाकाम कोशिश कर रहा है। जब कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वह वीडियो देखा तो उन्होंने किसान को कॉल करके कहा कि नुकसान की भरपाई होगी। मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के किसान भाई गौरव पंवार का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया। असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं। मैंने गौरव जी से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस बंधाया। किसान भाई चिंता न करें। शीघ्र नुकसान की भरपाई की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अत्यंत संवेदनशील हैं। केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है। किसान कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

10:49 AM, 19th May
शाहिद अफरीदी ने असीम मुनीर को किया Kiss, कहा- दुश्मन को धूल चटाने के लिए थैंक यू : पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस में वो पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को चूमते हुए दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि आपने दुश्मन को अच्छा सबक सिखाया। यह वायरल वीडियो देख कर सोशल मीडिया उनके मीम्स बना रहा है और हंस रहा है। क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर भारत ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। और वहीं दूसरी तरफ इसके बावजूद पाकिस्तान सेलिब्रेट कर रहा है।

09:00 AM, 19th May
DGMO ने राहुल के आरोप खारिज किए : DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने राहुल गांधी के विदेश मंत्री पर लगाए आरोपों को खारिज किया है। ले. जनरल घई ने कहा, 'ऑपरेशन शुरू होने के बाद हमने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि हम आतंक के अड्डों पर हमला करेंगे। पाकिस्तान ने बातचीत से इनकार कर दिया और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी।' राहुल ने शनिवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा था, 'हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को जानकारी देना अपराध है। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से माना है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए।'

09:00 AM, 19th May
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े 3 नए वीडियो जारी : इंडियन आर्मी की वेस्टर्न कमांड ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े 3 नए वीडियो जारी किए। आर्मी ने बताया कि 10 मई को पाकिस्तान की जिन चौकियों ने सीजफायर का उल्लंघन किया था, उन्हें जवाबी कार्रवाई में मिट्टी में मिला दिया गया। दूसरे वीडियो में पश्चिमी कमान के कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों से मुलाकात करते दिख रहे हैं। वहीं तीसरे वीडियो में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को नाकाम करते दिख रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी