नई दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एयर इंडिया की एक महिला पायलट ने एक कमांडर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। पायलट की ओर से दायर की गई शिकायत के मुताबिक, घटना पांच मई को हैदराबाद में हुई जहां कमांडर उन्हें प्रशिक्षण दे रहा था। एयर इंडिया ने मामले पर उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, 'जैसे ही मामला हमारे संज्ञान में आया, हमने तत्काल उच्च स्तरीय जांच बैठा दी। पायलट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रशिक्षक ने उनसे कहा कि पांच मई को सत्र के बाद दोनों को साथ में रात का खाना खाना चाहिए।