amit shah jp nadda meeting with nda leaders on congress ambedkar controversy : केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA ) के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बैठक की। बैठक में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा उठाए मुद्दे जैसे आंबेडकर या अन्य में ना उलझें बल्कि सकारात्मक काम करें।
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, जनता दल यूनाइटेड (जदयू)नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और जनता दल(सेक्युलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी मौजूद रहे।
बिहार के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एस) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा और भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली भी बैठक का हिस्सा रहे।