Jammu Kashmir encounter news : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को हुई मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी समेत 5 सैनिक शहीद हो गए। मुठभेड़ के समय पीएम मोदी पर फूल बरसाए जा रहे थे। विपक्षी गठबंधन इंडिया ने इस पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक फोटो पोस्ट किया। इसमें एक ओर अनंतनाग हादसे में शहीद की फोटो है तो दूसरी ओर नई दिल्ली में पीएम मोदी पर फूल बरसते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने फोटो के साथ लिखा है ये प्रधानमंत्री है।
RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि कल हमारे जवानों की शाहदत हुई प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी जश्न मना रही थी। उनको जश्न मनाने का अधिकार है लेकिन वे थोड़ा इंतजार कर सकते थे। वे इसको 1-2 दिन टाल सकते थे।
दावा किया जा रहा है कि अनंतनाग में मुठभेड़ शुरू होने के 5 मिनट बाद ही पीएम मोदी भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। हालांकि कुछ लोगों ने विपक्षी गठबंधन के खिलाफ राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
Edited by : Nrapendra Gupta