दरअसल, पीएमओ के एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी को कोट करते हुए लिखा था- ये आकांक्षा नए भारत की है, ये आकांक्षा युवा सपनों की है। ये आकांक्षा देश की बहनों-बेटियों की है। ये आकांक्षा देश के गरीब, दलित, वंचित, पीड़ित, पिछड़े, आदिवासियों की है। ये आकांक्षा क्या है? भारत को समृद्ध, सक्षम और सर्वहितकारी विश्वशक्ति के रूप में देखने की है।
इसके जवाब में फिल्मकार अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर कमेंट किया कि कितना बकवास करते हो सर जी। कुछ भी बोलते हो, जो बोलते हो खुद कभी सुनते हो? ना तो युवा को सुनते हो, बहन बेटियों को तो भाजपा के ही आपके ही परम दोस्तों ने खतम ने कर रखा है, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित तो आपको दिखते ही नहीं, आदिवासियों पर तो अडानी चढ़ के बैठा है। बकवास छोड़ो।