एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर से वापस मंगाई कोरोना वैक्सीन, कोविशील्ड पर फैसला नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 8 मई 2024 (10:29 IST)
astrazeneca corona vacaine : कोरोनावायरस महामारी के दौरान दु‍नियाभर में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने सभी देशों से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस बुलाने का फैसला किया है। हालांकि एस्ट्राजेनेका ने अपने फैसले में कोविशील्ड का जिक्र नहीं किया है।
 
कंपनी ने पिछले दिनों ब्रिटेन की अदालत में स्वीकार किया था कि कुछ मामलों में कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट सामने आए हैं और इसकी वजह से कुछ लोगों में थ्रंबोसिस थ्रंबोसाइटोपीनिया सिंड्रोम बीमारी के लक्षण देखे गए हैं।
 
भारत में कोविशील्ड का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया था। देश में अब तक 220 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। अभी तक भारत में कोरोना वैक्सीन वापस लेने का कोई फैसला नहीं किया है। हालांकि भारत में भी कोविशील्ड को लेकर चिंता उठ रही है और इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है।
 
बताया जा रहा है कि कंपनी ने 5 मार्च को ही वैक्सीन वैक्सजेरवरिया को वापस मंगाने का फैसला कर लिया था, लेकिन यह आदेश 7 मई से प्रभावी हुआ। एस्ट्राजेनेका ने एक बयान जारी कर कहा कि बाजार में जरूरत से ज्यादा मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है इसलिए कंपनी ने बाजार से सभी टीके वापस लेने का फैसला किया है। 
 
उल्लेखनीय है कि एस्ट्राजेनेका कंपनी कोविड वैक्सीन को लेकर कई मुकदमों का सामना कर रही है। आरोप है कि कोविड वैक्सीन लगने के बाद कई लोगों की जान गई है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी