डॉ. शुक्ला ने बताया कि मुकेश राजपूत को अब भी हल्का चक्कर और सिर में भारीपन महसूस हो रहा है। सारंगी को दिल की पुरानी बीमारी है। उनके दिल में पहले से ही 'स्टेंट' लगा हुआ है। उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इलाज करने वाले डॉक्टर इलाज की आगे की प्रक्रिया और उन्हें 'वार्ड' में स्थानांतरित करने के उचित वक्त के बारे में फैसला लेंगे।
इससे पहले डॉ. शुक्ला ने गुरुवार को कहा था कि राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि अस्पताल लाए जाने के समय सांसद होश में थे। उनका रक्तचाप भी बढ़ गया था। इसे नियंत्रण में लाया गया है।
बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में सारंगी घायल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी पर वरिष्ठ सदस्य को धक्का देने का आरोप लगाया, हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।