गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पिछले दिनों जम्मू और कश्मीर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया सेक्टर के तमाम इलाकों में भारी गोलाबारी की गई थी। पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण जहां सीमा से सटे कई गावों के लोगों को राहत कैंपों में दाखिल कराना पड़ा था। वहीं, इस गोलाबारी में कई मवेशियों की मौत भी हुई थी।
जम्मू फ्रंटियर, बीएसएफ के आईजी राम अवतार ने बताया था कि 'हमें कुछ संदिग्ध हरकतों के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद हमने पूरे क्षेत्र का मुआयना किया और हमें 13 से 14 फीट लंबा सुरंग मिला। लेकिन, इसका आखिरी छोर खुला हुआ नहीं था।'