बिहार में CM दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी ATS

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 4 अगस्त 2024 (00:27 IST)
Chief Minister's office received threat in Bihar : बिहार की राजधानी पटना में अलकायदा नाम के एक संगठन की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार, सीएमओ के मेल आईडी पर अलकायदा संगठन के नाम से मेल भेजा गया था। एटीएस ने मामले की जांच की और फिर एफआईआर दर्ज की गई। इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
ALSO READ: नीतीश सरकार का फैसला, बिहार में महिलाओं को हर माह मिलेंगे 4,000
खबरों के अनुसार, पटना के सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से आई है। अलकायदा के नाम से सीएमओ कार्यालय को एक मेल आया है। एफआईआर 2 अगस्त को दर्ज की गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
ALSO READ: बिहार विधानसभा में पेपर लीक पर बिल पास
सचिवालय थाने के एसएचओ संजीव कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, 16 जुलाई को ही सीएमओ के आधिकारिक मेल आईडी पर एक मेल आया था कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा। बिहार की विशेष पुलिस भी उनका कुछ नहीं कर सकती। इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें।
ALSO READ: UP में बिहार सीमा पर छापामार कार्रवाई, अवैध वसूली कर रहे 2 पुलिसकर्मी समेत 18 गिरफ्तार
गौरतलब है कि इससे पहले पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद इसकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। ये धमकी भी ई-मेल के जरिए ही भेजी गई थी। हालांकि उस वक्त ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी और पुलिस-प्रशासन काफी अलर्ट हो गया था।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी