मंत्री ने पीएम मोदी के खिलाफ दिए आपत्तिजनक बयान, भाजपा नाराज

Webdunia
रविवार, 15 अक्टूबर 2017 (07:23 IST)
बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने राज्य के मंत्री आर रोशन बेग के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई।
 
पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पार्टी की शहर इकाई और भाजपा विधायकों ने कहा कि बेग ने सार्वजनिक रूप से बयान दिए है जो पूरी तरह से अपमानजनक और बिल्कुल गलत हैं।
 
शिकायत में कहा गया है, 'आपके संज्ञान में लाना प्रासंगिक है कि कर्नाटक के मंत्री रोशन बेग ने नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कई बयान जारी किए हैं जो पूरी तरह से अपमानजनक और झूठे हैं।'
 
वायरल हुए एक वीडियो क्लिपिंग में दिखाया गया है कि बेग ने कथित रूप से अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस वीडियो का जिक्र करते हुए नेताओं ने कहा कि बेग ने मर्यादा की सभी हदें पार कर दीं।
 
नेताओं ने शिकायत में कहा, 'भारतीय दंड़ संहिता की धारा 99 के तहत यह एक दंडात्मक अपराध है। भाजपा आपराधिक शिकायत दर्ज कर रही है और (आपसे) रोशन बेग के खिलाफ एक मामला दर्ज करने का आग्रह करती है।' (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख