Atishi oath ceremony : आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को शाम 4:30 बजे राज निवास में होगा। आतिशी के साथ ही 5 विधायकों को भी मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। इनमें पहली बार विधायक बने मुकेश अहलावत भी शामिल है। आइए जानते हैं केजरीवाल से कितनी अलग होगी आतिशी की टीम?
2019 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल के मंत्रीमंडल में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गेहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शामिल थे। 2023 में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के स्थान पर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्रिमंडल में शामिल गया। कुछ दिनों पहले ही राजेंद्र पाल गौतम आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।
इस तरह 2019 की केजरीवाल कैबिनेट के मुकाबले आतिशी मंत्रिमंडल बदला बदला सा नजर आ रहा है। अहलावत पहली बार मंत्री बनेंगे तो इमरान गौतम, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गेहलोत दूसरी बार। गोपाल राय मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं वे तीसरी बार दिल्ली के मंत्री बनेंगे।