नई दिल्ली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) के उपाध्यक्ष जॉर्ज कुरियन ने नागरिकता कानून में संशोधन का मंगलवार को स्वागत किया और कहा कि भारत में अल्पसंख्यक अधिकारों की वकालत करने वाले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर चुप हैं। कुरियन ने एक बयान में कहा कि अगर कुछ समुदायों के साथ न्याय किया जाता है, तो इसका सभी को स्वागत करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो लोग भारत में अल्पसंख्यक अधिकारों की वकालत कर रहे हैं, वे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर चुप हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) के उपाध्यक्ष और ईसाई सदस्य के तौर वे तहे दिल से नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का स्वागत करते हैं। (फ़ाइल चित्र)