महाभियोग मामला : कांग्रेस सांसदों ने वापस ली याचिका

Webdunia
मंगलवार, 8 मई 2018 (15:18 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति द्वारा प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ दिए गए महाभियोग नोटिस को खारिज किए जाने को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने वाले कांग्रेस के दोनों विधायकों ने मंगलवार को अपनी याचिका वापस ले ली।


गौरतलब है कि राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा सदस्यों की ओर से दिए महाभियोग नोटिस को विभिन्न आधारों पर खारिज कर दिया था। न्यायमूर्ति एके सीकरी की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यों की पीठ ने 45 मिनट की सुनवाई के बाद याचिका को वापस लिया बताकर उसका निपटारा कर दिया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख