नई दिल्ली। सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद अकाली दल की नेता और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि आज सज्जन कुमार को सजा हुई है, कल जगदीश टाइटलर और कमलनाथ का भी नंबर आएगा।
कमलनाथ को क्यों बनाया मुख्यमंत्री : दूसरी ओर अकाली दल के लोकसभा सदस्य प्रेमसिंह चंदूमाजरा ने उच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सिख समाज को यह जवाब दे कि कमलनाथ को कैसे मुख्यमंत्री बना दिया गया जबकि उनके साथी को सिख दंगा मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। मैं समझता हूं कि अगर कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया तो उसे सिख समाज का गुस्सा झेलना पड़ेगा।