सऊदी जाने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी, वीजा के लिए नहीं देना होगा पुलिस वैरिफिकेशन

Webdunia
शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (10:53 IST)
नई दिल्ली। अब सऊदी अरब की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को वीजा प्राप्त करने के लिए पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। गुरुवार को सऊदी अरब के दूतावास की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत यह फैसला लिया गया है।
 
बयान में कहा गया है कि सऊदी अरब और भारत के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी के मद्देनजर उसने भारतीय नागरिकों को पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र (पीसीसी) जमा करने से छूट देने का फैसला किया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख