म्यूजिशियन विशाल ददलानी कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कर्मी कुलविंदर कौर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर महिला सुरक्षाकर्मी को नौकरी से निकाला जाता है तो वे उसे नौकरी देंगे। विशाल ने कहा कि जरूर उस महिला कॉन्स्टेबल के अंदर बहुत गुस्सा भरा रहा होगा, तभी उसने ऐसा किया है।
वहीं सिंगर मीका सिंह ने कहा कि महिला कॉन्स्टेबल लोगों की सुरक्षा के लिए वहां तैनात थी और उसे एक यात्री के ऊपर हमला नहीं करना चाहिए था। उसके अंदर इतना ही गुस्सा था, तो वो सिविल ड्रेस में आती। वर्दी पहनकर ऐसा करके उसने सही संदेश नहीं दिया है। इसका खामियाजा दूसरी पंजाबी महिलाओं को भुगतना पड़ सकता है।
किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा : मोहाली पुलिस ने कौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) और 341 (गलत तरीके से रोकने की सजा) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों जमानती अपराध है। पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ की शिकायत पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में घटना के बाद कांस्टेबल को लोगों से बात करते देखा गया था। कांस्टेबल को वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है कि कंगना ने (पहले) बयान दिया था कि किसान दिल्ली में इसलिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, क्योंकि उन्हें 100 या 200 रुपए का भुगतान किया गया था। उस समय, मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में शामिल थीं।
Edited by : Nrapendra Gupta