उल्लेखनीय है कि यूनेस्को ने भारत के कुंभ मेले को 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर' के रूप में मान्यता दी है, जो इस आध्यात्मिक महोत्सव की बड़ी स्वीकार्यता है। कुंभ मेले को दुनिया के सबसे बड़ा महोत्सव माना जाता है।
गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कुंभ मेले को इस प्रकार की मान्यता यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण संबंधी अंतरसरकारी समिति ने प्रदान की। कुंभ मेले को 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर' की प्रतिनिधि सूची में शामिल करने का निर्णय दक्षिण कोरिया के जेजू में हुए अपने 12वें सत्र में लिया गया। (भाषा)