उन्होंने कहा कि सरकार समझती है कि लोगों की याददाश्त कमजोर होती और इसी वजह से उसने गर्व से एक ही योजना की घोषणा दो बजटों में कर दी। वर्ष 2016-17 में सरकार ने छह करोड़ परिवारों तथा 30 करोड़ लोगों को लक्षित कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (एनएचआईपी) की घोषणा की थी। उस समय बीमा की राशि एक लाख रुपए थी लेकिन योजना शुरू नहीं हो पाई। इस बार बीमा की राशि बढ़ा दी लेकिन यह नहीं बताया कि बीमा की राशि कहां से आएगी।