पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003-04 में रेल सुरक्षा निधि की घोषणा की थी, लेकिन 10 वर्ष तक उसपर विचार नहीं किया गया। इसके कारण मौजूदा सरकार को असुरक्षित रेलवे उत्तराधिकार में मिली।