खबरों के अनुसार, लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 22 पैसे तक सस्ता हो गया है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 74.03 रुपए, जबकि डीजल के दाम में 20 पैसे की कमी आई है और यह शनिवार को 67.15 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 29 पैसे की गिरावट आने से इसकी कीमत 76.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम में 20 पैसे की कमी होकर अब यह 69.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के भाव में 31 पैसे की कटौती होने से इसका भाव अब 76.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
जबकि डीजल के दाम में 21 पैसे की कमी होने से यह 70.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं महानगर मुंबई में पेट्रोल के दाम में 28 पैसे और डीजल में 22 पैसे की कटौती की होकर यह 79.65 रुपए, जबकि डीजल 70.39 रुपए प्रति लीटर हो गया है।