उपनगरीय अंधेरी के मरोल में एक कार्यक्रम में खुद को प्रधानमंत्री के बजाय समुदाय के एक परिवार के सदस्य के रूप में प्रस्तुत करते हुए मोदी ने सामाजिक समूह के साथ अपने दशकों पुराने घनिष्ठ संबंधों को याद किया। मोदी ने अलजामिया-तुस-सैफिया अरबी अकादमी के चौथे परिसर का उद्घाटन किया। अलजामिया-तुस-सैफिया अरबी अकादमी मुस्लिमों के दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शिक्षण संस्थान है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान देश ने 40 हजार अनुपालन को खत्म किया, सैकड़ों प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से बाहर किया। उन्होंने कहा कि ये कानून उद्यमियों पर विपरीत प्रभाव डाल रहे थे, लेकिन अब सरकार दृढ़ता से रोजगार प्रदाताओं के साथ खड़ी है। यह प्रधानमंत्री का एक महीने से भी कम समय में मुंबई का दूसरा दौरा था।
मोदी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में विश्वास का अभूतपूर्व वातावरण तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा चिकित्सा शिक्षा को दिए जा रहे बड़े प्रोत्साहन का उल्लेख करते हुए कहा कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है।