राहुल गांधी से शादी की खबरों पर कांग्रेस MLA ने दी सफाई, जानें क्‍या बोलीं

सोमवार, 7 मई 2018 (08:37 IST)
राहुल गांधी की शा‍दी को लेकर जब तब अफवाहें फैलती रहती हैं। एक फिर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की शादी की खबरों की अफवाहें फैल रही हैं। रायबरेली की सदर सीट से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के साथ पिछले दिनों राहुल गांधी की तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी विधायक अदिति सिंह से जल्द सात फेरे ले सकते हैं। अदिति सिंह ने सोशल मीडिया की इन खबरों का खंडन किया है।


कई दिनों तक ये बातें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आखिरकार रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने मामले में सफाई दी है। सफाई देने के साथ ही इसे कर्नाटक चुनाव का प्रोपेगेंडा बताया। अदिति का कहना है कि राहुल गांधी की उनसे शादी की अफवाह फैलाकर कर्नाटक चुनाव में जी जान से जुटे हुए कांग्रेसियों को तोड़ने की साजिश रची जा रही है।

अदिति सिंह ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि राहुल गांधी उनके राखी वाले भाई हैं। ‍अदिति सिंह ने ट्‍विटर पर लिखा है कि सोशल मीडिया पर मेरी और राहुल गांधी जी की शादी को लेकर लगातार झूठ फैलाया जा रहा है। राहुल गांधी जी मेरे राखी वाले भाई हैं। यह अफवाह मात्र है।

उन्‍होंने अपील की कि अफवाह फैलाने वाले बाज आ जाएं। रायबरेली से विधायक अदिति सिंह ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के साथ वायरल हो रहीं उनकी तस्‍वीरों पर भी सफाई दी। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके बीच काफी पुराने पारिवारिक संबंध हैं। ये जो तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वारयल हो रही हैं, ये पारिवारिक मुलाकातों का हिस्‍सा मात्र हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी