आयोग ने शो में इलाहाबादिया, मखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था और उन्हें तथा पुजारी और बोथरा को तलब किया था। रैना के शो में माता-पिता और यौन संबंधों पर टिप्पणी करने के लिए इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं।ALSO READ: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने फिर से माफी मांगी, बोला मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां
हालांकि उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। न्यायालय ने साथ ही टिप्पणियों को 'अश्लील' करार देते हुए कहा कि उनका 'दिमाग गंदा' है, जो समाज को शर्मसार करता है।(भाषा)