मुंबई ब्लास्ट के आरोपी ताहिर मर्चेंट की मौत

बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (18:52 IST)
मुंबई। मुंबई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के एक दोषी एम. ताहिर मर्चेंट ऊर्फ ताहिर टकला की बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

मर्चेंट को इस मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) बीके उपाध्याय ने कहा कि पुणे के यरवदा सेंट्रल जेल में बंद मर्चेंट को तड़के करीब तीन बजे दिल का दौरा पड़ा और उसे सासून अस्पताल ले जाया गया।'

उन्होंने बताया कि ताहिर पर इलाज का कुछ असर नहीं हुआ और तड़के करीब 3.45 बजे उसकी मौत हो गई।  इससे पहले पिछले साल इन्हीं बम धमाकों के एक अन्य दोषी मुस्तफा दौसा की भी सजा सुनाए जाने से पहले मौत हो गई थी। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। मुस्तफा को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की शिकायत थी। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी