शरजील इमाम को बड़ी राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

रविवार, 28 नवंबर 2021 (09:09 IST)
इलाहाबाद। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शनिवार को 2019 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के विरुद्ध कथित भड़काऊ भाषण से संबंधित मामले में शरजील इमाम को जमानत दे दी।
 
जेएनयू के एक पूर्व छात्र और शाहीन बाग विरोध के प्रमुख आयोजकों में से एक शरजील इमाम को पिछले साल बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था।
 
मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने भी शरजील के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, हालांकि शरजील इमाम को असम और अरुणाचल प्रदेश के मामलों में जमानत मिल गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी