झारखंड CM हेमंत सोरेन पर ED का शिकंजा, करीबियों के यहां मारे छापे

बुधवार, 3 जनवरी 2024 (09:49 IST)
Jharkhand news in hindi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को झारखंड में अवैध खनन मामले में धन शोधन जांच के तहत बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार, साहिबगंज जिले के अधिकारियों और एक पूर्व विधायक के परिसरों पर छापे मारे।
 
बताया जा रहा है कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत केंद्रीय एजेंसी राज्य में लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापे मार रही है।
 
साहिबगंज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, पूर्व विधायक पप्पू यादव, जेल विभाग के कुछ अधिकारियों और एक पुलिस कांस्टेबल के परिसरों पर भी छापे मारे जा रहे हैं।
 
क्या कल्पना सोरेन होंगी राज्य की मुख्‍यमंत्री : उल्लेखनीय है कि भूमि घोटाले और धन शोधन मामले में नाम आने के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्‍यमंत्री बना सकते हैं।
 
इस बीच भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बताया कि जल्द ही झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अपनी पत्नी का नाम इस पद के लिए प्रस्तावित किए जाने के मामले में अटॉर्नी जनरल और कानूनी विशेषज्ञों से सुझाव लेने का आग्रह करेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि सोरेन द्वारा अपनी पत्नी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाने का कोई भी प्रयास ‘लोकतंत्र का मजाक’ उड़ाना होगा।
 
मरांडी ने दावा किया कि झामुमो विधायक सरफराज अहमद के सोमवार को इस्तीफे से संकेत मिलता है कि सोरेन अपनी पत्नी को इस सीट से मैदान में उतारना चाहते हैं और कथित घोटाले में जेल जाने की स्थिति में पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
 
इस बीच हेमंत सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से पत्नी कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने के कयासों को खारिज करते हुए इसे भाजपा की ‘दिमागी उपज’ करार दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी