Maharashtra : पूर्व BJP सांसद को मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोका, जानिए क्‍या है मामला...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (22:16 IST)
Wardha Maharashtra News : भाजपा के पूर्व सांसद रामदास तडस ने आरोप लगाया है कि धोती नहीं पहने होने के कारण उन्हें रामनवमी पर यहां राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं करने दिया गया। तडस ने बताया कि वर्धा जिले के देवली क्षेत्र में स्थित मंदिर के न्यासी-सह-पुजारी ने उन्हें उस नियम का हवाला देते हुए रोक दिया, जिसके अनुसार केवल सोवले (अनुष्ठान के लिए धोती) पहने पुरुषों को ही मूर्ति के निकट जाने की अनुमति है। भाजपा नेता ने दावा किया कि वह इस मंदिर में पिछले 40 वर्षों से अनुष्ठान करते रहे हैं लेकिन इस तरह के प्रतिबंध का कभी सामना नहीं किया।
 
पूर्व सांसद ने कहा, मैं रविवार को अपनी पत्नी और कुछ समर्थकों के साथ भगवान राम के दर्शन करने मंदिर गया था। मैंने न्यासी से कहा कि मैं दशकों से इस मंदिर में आता रहा हूं। लेकिन उन्होंने मुझे एक नियम का हवाला देते हुए रोक दिया। तडस ने कहा कि पुजारी के इस निर्णय के कारण उनके समर्थकों और मंदिर के न्यासी के बीच तीखी बहस हुई।
ALSO READ: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हैं अन्नामलाई, दिया बड़ा बयान
भाजपा नेता ने दावा किया कि वह इस मंदिर में पिछले 40 वर्षों से अनुष्ठान करते रहे हैं लेकिन इस तरह के प्रतिबंध का कभी सामना नहीं किया। इस बीच, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि मूर्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तडस को गर्भगृह में प्रवेश करने से मना किया गया।
 
उन्होंने कहा, पुजारी ने मंदिर के आभूषणों और मूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख