पटना। बिहार में छोटे बच्चों में चमकी बुखार मासूम बच्चों के लिए कहर बना हुआ है, वहीं अस्पताल की घोर लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फैज़ान नामक बच्चे के दाएं हाथ में प्लास्टर बांध दिया गया, जबकि फ्रैक्चर उसके बाएं हाथ में है।
बच्चे की मां का कहना है कि यह घोर लापरवाही है। हमें अस्पताल से दवाई भी नहीं दी गई। मामले की जांच करवाई जानी चाहिए। पूरे मामले पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राज रंजन प्रसाद ने कहा कि मुझसे स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच करने तथा संबद्ध टीम से इस लापरवाही के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगने के लिए कहा है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं और इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं। इस घटना में शामिल लोगों को सजा दी जाएगी।