पल्लव ने बताया कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब हुर्रेपाल और बेचापाल गांव के मध्य में था, तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तब वहां से एक नक्सली का शव बरामद किया गया।