मेरठ में ट्रेन पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Webdunia
रविवार, 8 जुलाई 2018 (16:13 IST)
मेरठ। जिले में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया जब असामाजिक तत्वों ने पटरी के बीचोबीच लोहे का एक गाटर रख दिया लेकिन लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए जिससे हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मेरठ कप्तान राजेश कुमार पांडेय ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
 
रेलवे सूत्रों के अनुसार घटना सुबह करीब 4 बजे की है। दिल्ली से देहरादून जाने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस मेरठ से गुजर रही थी। पुठा के पास पटरी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने लोहे का मजबूत गाटर रख दिया लेकिन ट्रेन के लोको पायलट ने पटरी पर गाटर देख इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगाने के बाद भी ट्रेन गाटर से मामूली रूप से टकरा गई लेकिन इसमें कोई क्षति नहीं हुई।
 
एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने घटना के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जाहिर की है। मामले की जांच जारी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख